घटनाचक्रछत्तीसगढ़न्यायधानी

‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ की गूंज: PM मोदी ने सराही बिल्हा की मातृशक्ति की स्वच्छता क्रांति!

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में आज छत्तीसगढ़ को एक खास पहचान मिली। बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा की मातृशक्ति द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व नवाचार को स्वयं प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मंच पर सराहा। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरा संतोष व्यक्त करते हुए इसे हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण बताया।


आज रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ सुनने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए विशेष गौरव का विषय है। बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली। यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।”


मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिल्हा की इन प्रेरणादायक महिलाओं ने दिखा दिया कि जब संकल्प और सहयोग एक साथ हों, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं होता। उनकी इस स्वच्छता मिसाल ने न केवल बिल्हा को देश का सबसे स्वच्छ शहर बना दिया, बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।


मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में विशेष रूप से रेखांकित किया है। यह दर्शाता है कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से बनता हुआ एक सशक्त जनांदोलन है।


यह उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है, जिनमें नगर पंचायत बिल्हा भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, निगम आयुक्तों, सीएमओ, स्वच्छता दीदियों और सफाईकर्मियों को इस असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी।


मुख्यमंत्री श्री साय ने जशपुर जिले के हालिया दौरे का भी उल्लेख किया, जहां उन्हें जानकारी मिली कि जिले के पांचों नगरीय निकायों ने स्वच्छता रैंकिंग में अभूतपूर्व छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्होंने स्वयं जशपुर में स्वच्छता दीदियों और कर्मियों को सम्मानित किया था।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि ‘मन की बात’ आज देश के कोने-कोने की साधारण कहानियों को असाधारण प्रेरणा में बदलने वाला राष्ट्रीय अभियान बन गया है, जो भारत के लोकतंत्र की जीवंतता का साक्षात प्रमाण है।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button