रायपुर.
छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में कार्य की अधिकता और बल की कमी से हर वक्त पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हलाकान रहते हैं। वही एक सूचना के अधिकार के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि पुलिस विभाग में 17,820 पद वर्तमान में खाली हैं।वही कुछ पदों पर बरसों से भर्ती की कार्यवाही पूरी नही हो पा रही है।एक ओर काम के बोझ से पुलिस कार्यवाही की गति कम हो जा रही है, वही सालों से पुलिस विभाग में भर्ती का ख्वाब देख रहे युवा व बेरोजगार परेशान हो रहे हैं।

दरअसल श्री उज्ज्वल दीवान जिन्होंने सूचना के अधिकार के तहत ये जानकारी मांगी थी कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कितने पद रिक्त हैं? जवाब में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गयी है ।बताये गये पदों में अधिकारियों से लेकर अर्दली तक के पद बताये गए हैं।इन खाली पदों पर कब तक भर्ती हो पाती है इस पर युवाओं और बेरोजगारों की नज़र लगी रहेगी।

राज्य सरकार द्वारा भर्ती के लिए समयबद्ध कैलेंडर जारी करके और उस पर अमल करते हुवे प्रकिया को तेज करना चाहिए क्योंकि पुलिस कर्मियों को अक्सर अतिरिक्त दायित्व (जैसे VIP सुरक्षा, प्रोटोकॉल ड्यूटी) दिए जाते हैं, जबकि जनसंख्या अनुपात में बल की कमी है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नक्सलवाद और अपराध नियंत्रण जैसी चुनौतियों के मद्देनजर पुलिस बल का पर्याप्त होना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने RTI आवेदनों को ऑनलाइन करके पारदर्शिता बढ़ाई है , लेकिन भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। विभागीय लालफीताशाही कम करने और स्वचालित भर्ती पोर्टल विकसित करने जैसे उपायों से भी समय की बचत होगी।