साजा विधायक ईश्वर साहू के PSO का कारनामा: अपने ही रिश्तेदारों और दोस्तों में बटवा दिया विधायक स्वैच्छिक अनुदान मद की राशि
साजा विधायक ईश्वर साहू के PSO ओम साहू के द्वारा विधायक स्वैच्छिक अनुदान मद के अंतर्गत आने वाले राशि का बंदर बांट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में तैर रहे पोस्ट यह बताते हैं कि ओम साहू ने विधायक ईश्वर साहू से निजता का फायदा उठाकर विधायक के स्वैच्छिक अनुदान राशि को अपने मित्रों रिश्तेदारों और गांव वालों में बटवा दिया गया है जो की शासन के समाज कल्याण के नियमों के विपरीत है। जिन लोगों को वास्तविकता में अनुदान की आवश्यकता होती है और जिनके समस्याओं का निदान विधायक अपने स्वैच्छिक अनुदान मद से कर सकते हैं, वही राशि विधायक के सुरक्षा अधिकारी ओम साहू के रिश्तेदार पड़ोसी और मित्र दबा कर बैठे हैं। इस सारे खेल से विधायक अनभिज्ञ हों यह कहना मुश्किल है। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि एक बार शासन में आने के पश्चात लोगों की भावना समाज कल्याण से हटकर स्वयं कल्याण पर टिक जाता है। देखे किस किस को मिली है कितनी राशि :-
