
बिलासपुर। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा “स्वच्छ बिलासपुर रोटरी सम्मान समारोह” का आयोजन रोटरी भवन, सीएमडी चौक, लिंक रोड में किया गया। यह आयोजन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर में दूसरा स्थान दिलाने के लिए नगर निगम बिलासपुर की टीम के सम्मान में समर्पित था।
इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी और विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त अमित कुमार (आईएएस) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद नगर निगम की टीम को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से पूरे सभागार में गौरव और उत्साह की लहर दौड़ गई।
रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह कार्यक्रम शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नगर निगम के अथक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया।
समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों और नगर निगम टीम के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया ।