उपलब्धिन्यायधानीव्यक्तिव

पायल लाठ बनीं CRPF की आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य: नारी शक्ति का नया अध्याय!

बिलासपुर के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि श्रीमती पायल लाठ, संवेदनशीलता, संकल्प और समाजसेवा का पर्याय हैं, को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), छत्तीसगढ़ सेक्टर की सेक्टर स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति (SLICC-2) में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह सिर्फ उनके अतुलनीय सामाजिक योगदान की पहचान नहीं, बल्कि नारी नेतृत्व के उज्ज्वल भविष्य की एक स्पष्ट झलक है।

गौरतलब हो कि श्रीमती पायल शबद लाठ समाज के शोषित- दमित और अभावग्रस्त वर्ग को आगे बढ़ाने में सदैव ही अग्रसर रहती हैं। फिर चाहे वह गरीब बच्चों को किताबें, ड्रेस दिलवानी हो अन्यथा उनकी फीस की व्यवस्था करनी हों। चाहे बैगा आदिवासी जनजातियों की समस्याएं दूर करनी हो, उनके लिए गर्म कपड़ों और दवाइयां की व्यवस्था करनी हो।चाहे वृद्ध जनों की सेवा करनी हो उनके सुख-दुख का ध्यान रखना हो, चाहे दुर्घटना ग्रस्त लोगों के लिए रक्त का इंतजाम करना हो अथवा लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना हो ।पर्यावरण के लिए हजारों पेड़ लगाने हों, अथवा यातायात के प्रति क्षेत्र वासियों को जागरूक करना हो। हर क्षेत्र में उनका एकमात्र उद्देश्य निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना होता है। जिस प्रकार कितनी भी अंधेरी रात क्यों ना हो चांदनी अपने प्रकाश से कालिमा को हर लेती है, इस तरह से परिस्थितियों कितनी भी विकट क्यों ना हों ,पायल जी जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त कर ही लेती है।

श्रीमती पायल शबद लाठ जी को सीआरपीएफ की आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य बनने पर  बिलासपुर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों की तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी है। सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। आशा है की पायल एक नया सवेरा संगठन की अध्यक्षा अपनी इस नई जिम्मेदारी का भी निर्वहन भी अपने चिरपरिचित अंदाज में कुशलता पूर्वक करेंगी।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button