
मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” के तहत एक पेशेवर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने मुंगेली शहर की पॉश कॉलोनियों के सूने घरों को निशाना बनाया था और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद सीधे हवाई जहाज से फरार हो गए थे। चोरी का माल लेकर ये आरोपी दिल्ली में ऐश कर रहे थे, लेकिन मुंगेली पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाए।

आधुनिक कंट्रोल रूम की भूमिका:
यह सफलता हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम के प्रभावी इस्तेमाल का नतीजा है। “सुशासन त्यौहार” के दौरान मिली इस तकनीकी सहायता ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चोरी, फरारी और ऐश का पूरा किस्सा:
नगर के अलग-अलग सूने मकानों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी बिना किसी देरी के हवाई जहाज से दिल्ली भाग निकले थे। दिल्ली में ये चोर चोरी के पैसे से मौज-मस्ती कर रहे थे, लेकिन मुंगेली पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं पाए।
भारी मात्रा में माल बरामद:
पुलिस ने आरोपियों के पास से 20,14,740 रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात, एक कार और 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 30,19,740 रुपये बताई जा रही है।
कड़ी धाराओं में मामला दर्ज:
आरोपियों के खिलाफ थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339, 340/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
मुंगेली पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के लंबे हाथ उन तक पहुंच ही जाते हैं। यह “ऑपरेशन बाज” पुलिस की मुस्तैदी और आधुनिक तकनीकों के सही इस्तेमाल का एक बेहतरीन उदाहरण है।