Blogउपलब्धिछत्तीसगढ़व्यक्तिव

ड्रोन दीदी गोदावरी साहू: आत्मनिर्भरता की नई उड़ान, राज्यपाल ने किया सम्मानित!

ड्रोन दीदी गोदावरी साहू


छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति का परचम लहराते हुए, मुंगेली जिले की ड्रोन दीदी श्रीमती गोदावरी साहू ने आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल पेश की है। आज राजभवन में राज्यपाल श्री रमेन डेका ने उन्हें स्मृति चिन्ह और 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने गोदावरी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ग्रामीण महिलाओं के लिए सच्ची प्रेरणा बताया।

सरगांव नगर पंचायत की निवासी गोदावरी साहू “नमो ड्रोन दीदी” के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने पारंपरिक खेती के तरीकों से हटकर आधुनिक तकनीक को अपनाया है। गोदावरी ड्रोन का इस्तेमाल कर किसानों के खेतों में नैनो यूरिया, डीएपी खाद और कीटनाशकों का छिड़काव करती हैं। उनके इस नवाचार से न केवल फसलों की पैदावार बेहतर हुई है, बल्कि किसानों के समय और श्रम की भी बचत हो रही है।


राज्यपाल श्री डेका ने इस अवसर पर कहा कि गोदावरी साहू की यह यात्रा साबित करती है कि अगर दृढ़ संकल्प और नवाचार हो तो ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। गोदावरी न केवल अपने जीवन को संवार रही हैं, बल्कि आसपास के किसानों की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना भी उपस्थित थे।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button