छत्तीसगढ़न्यायधानीपुलिस

नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने वाला वाहन चालक गिरफ़्तार :बिलासपुर

जब्त वाहन


बिलासपुर यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट में धोखाधड़ी कर वाहन चलाने वाले एक व्यक्ति को सिविल लाइन थाने के हवाले किया है। यह कार्रवाई बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में की गई। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर वाहन चलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे वाहन चालकों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
यातायात पुलिस शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करती है। इसी क्रम में आज दिनांक 29 जून 2025 को सउनि अभय खलखो, प्रआर-996 रामदुलार साहू और आर-1297 शेखर सिंह की टीम कार लिफ्टर क्रेन वाहन में शहर में गश्त कर रही थी।
सिम्स चौक के पास गश्त के दौरान, टीम ने एक मोटर साइकिल को सड़क पर खड़ा देखा, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। लाउडहेलर से बुलाने पर एक व्यक्ति पास आया, जिसने अपना नाम लोकेश कुमार निवासी डोंगरगढ़ बताया। जब उसे वाहन हटाने के लिए कहा गया, तो पुलिस की नज़र वाहन की नंबर प्लेट पर पड़ी। आगे की नंबर प्लेट पर “CG-08 R-0255” लिखा था, जबकि पीछे की नंबर प्लेट पर “CG-08 R-3265” अंकित था।
वाहन पर आगे और पीछे अलग-अलग नंबर अंकित होना धोखाधड़ी का संकेत दे रहा था। पूछताछ करने पर, संदिग्ध व्यक्ति लोकेश कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद, वाहन और व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने को सौंप दिया गया।
यातायात थाना बिलासपुर में पदस्थ सउनि अभय राम खलखो और उनके हमराही स्टाफ द्वारा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल की जाँच के दौरान यह पाया गया कि वाहन चालक लोकेश कुमार ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए और संदेहास्पद स्थिति में अलग-अलग नंबर प्लेट लगा रखी थी। थाना सिविल लाइन में धारा 106 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत बाइक जब्त कर ली गई है।
यह कार्रवाई दिखाती है कि बिलासपुर यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और धोखाधड़ी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button