जशपुर.

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शनिवार को जशपुर जिले के कांसाबेल में ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वे बगिया हाईस्कूल में नन्हें बच्चों के बीच बैठकर उनसे सीधे मुखातिब हुए और आत्मीयता से उनकी पढ़ाई-लिखाई का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री साय ने कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली डॉली गुप्ता से बड़े दुलार से पूछा, “पढ़ाई ठीक से करना है न… मोबाइल ज्यादा नहीं देखना।” उन्होंने सभी बच्चों को सलाह दी कि वे मोबाइल का सीमित उपयोग करें और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
राज्य सरकार, संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से, जशपुर जिले के 50 प्राथमिक विद्यालयों में ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम चला रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाना और कक्षा में सीखने की गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस कार्यक्रम के तहत, संपर्क फाउंडेशन सभी स्कूलों को निःशुल्क टीवी सेट और संपर्क टीवी स्मार्ट स्कूल किट प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री की इस पहल से लगभग 3200 बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, इन स्कूलों में कार्यरत 120 शिक्षकों को भी संपर्क की प्रभावी शिक्षण पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें शिक्षण-अधिगम सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री साय ने ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ के शुभारंभ की सराहना करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाना है। उन्होंने जोर दिया कि यह कार्यक्रम स्कूलों में पढ़ना और पढ़ाना आसान बनाएगा, बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करेगा, और शिक्षकों को प्रशिक्षित कर शिक्षण प्रक्रिया को व्यवस्थित व सरल बनाएगा, जिससे पढ़ाई बच्चों के लिए आनंददायक बन सके। ये सभी संसाधन वैश्विक शिक्षण पद्धतियों पर आधारित हैं और एससीईआरटी (SCERT) तथा निपुण भारत (NIPUN Bharat) के लक्ष्यों के अनुरूप हैं।
यह कार्यक्रम निश्चित रूप से जशपुर के बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा।