तबादलाप्रशासनराजधानी

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल: 15 निरीक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी सूची



छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 15 पुलिस निरीक्षकों (Inspectors) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। “पुलिस स्थापना बोर्ड” के निर्णय के बाद यह फेरबदल किया गया है। इन तबादलों को आगामी आदेश तक अस्थायी तौर पर लागू किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम द्वारा जारी इस आदेश में कई जिलों के निरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है। इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना बताया जा रहा है।
यहां देखें स्थानांतरित निरीक्षकों की पूरी सूची और उनकी नई पदस्थापना:

स्थानांतरण सूची

1 श्री सुबरन सिंह ठाकुर जिला बालोद से जिला बस्तर

2 श्री नवीन कुमार बोरकर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से जिला बालोद

3 श्री योगेश कश्यप जिला रायपुर से जिला कबीरधाम

4 श्री प्रवीण द्विवेदी जिला जांजगीर-चांपा से जिला सरगुजा    

5 श्री लेखराम ठाकुर जिला धमतरी से जिला बेमेतरा

6 श्री दिनेश यादव जिला जांजगीर-चांपा जिला महासमुंद

7 श्री मनीष कुमार तिवारी अअवि, पु.मु., छ.ग., नवा रायपुर से जिला रायपुर

8 श्री समीर तिवारी अअवि, पु.मु., छ.ग., नवा रायपुर जिला से धमतरी

9 श्री सुखराम पंथ जिला नारायणपुर से जिला बस्तर

10 श्री प्रसाद सिन्हा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से मुंगेली

11 श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर  से जिला बेमेतरा

12 सुश्री रमा कोष्टी जिला कोरिया अअवि, पु.मु., छ.ग., से नवा रायपुर

13 श्री जय कुमार साहू जिला नारायणपुर से जिला जांजगीर-चांपा

14 श्री नीलाम्बर मिश्रा जिला सूरजपुर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी

15 श्री सोनल ग्वाला जिला सुकमा से जिला बेमेतरा

यह आदेश पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से दिनांक 26 जून 2025 को जारी किया गया है। इस फेरबदल से विभिन्न जिलों की कानून-व्यवस्था में और कसावट लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button