बिलासपुर पुलिस ने अवैध धारदार हथियार रखने वालों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्टेनलेस स्टील के 10 बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य शहरी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दहशत फैलाने की मंशा रखने वालों पर लगाम लगाना है।

त्वरित कार्रवाई और बड़ी धरपकड़:
यह गिरफ्तारी एसीसीयू (एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट) और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम द्वारा की गई एक त्वरित और सफल कार्रवाई का परिणाम है। 19 जुलाई 2025 को पुलिस को रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के होने की विश्वसनीय सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत घेराबंदी की और दो संदिग्धों को धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उनके कब्जे से कुल 10 घातक बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू बरामद किए गए।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- निखिल साहू (19 वर्ष), निवासी डीएलएस कॉलेज, बजरंगबली मंदिर के पास, सरकण्डा, बिलासपुर (छ.ग.)। इसके पास से 8 चाकू बरामद हुए।
- सुमीत चौरसिया (20 वर्ष), निवासी मंगेली बाजार, हनुमान मंदिर, गौरेला, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छ.ग.)। इसके पास से 2 चाकू बरामद हुए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 220/25 एवं 221/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम को मिली सराहना:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/एसीसीयू) श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक कृष्णचंद्र सिदार, निरीक्षक अजरुद्दीन, उप निरीक्षक रामनरेश यादव सहित प्र. आर. राहूल सिह, आतिश पारिक, आर. प्रशांत सिंह, महादेव कुजुर, रवि यादव, रूपलाल चन्द्र, राहूल राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने टीम की सतर्कता और सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस की अपराधों पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
