सोशल मीडिया पर ‘फिल्मी स्टाइल’ में स्टंट का रील्स बनाने का शौक एक ई-रिक्शा चालक को काफी महंगा पड़ गया। रायपुर यातायात पुलिस ने एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और स्टंटबाज़ चालक पर ₹3000 का जुर्माना लगाया।

दरअसल, मोहम्मद मोहसीन नामक ई-रिक्शा चालक, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार रायपुर का निवासी है, अपने ई-रिक्शा (क्रमांक CG04NF-9289) से सड़क पर खतरनाक तरीके से एक पहिये पर स्टंट कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने इस स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। जैसे ही यह वीडियो रायपुर पुलिस के संज्ञान में आया, उन्होंने बिना देर किए कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया और उसे ई-रिक्शा सहित यातायात कार्यालय बुलाया। मोहम्मद मोहसीन के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 184 (लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से वाहन चलाना) और 3/181 (बिना लाइसेंस के वाहन चलाना) के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें उसे ₹3000 का जुर्माना भरना पड़ा।
इस कार्रवाई के साथ ही, यातायात पुलिस ने मोहम्मद मोहसीन को भविष्य में ऐसी किसी भी गलती को न दोहराने की सख्त शपथ दिलाई। यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यूज’ पाने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते हैं। यातायात पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।