
रायपुर में सूने मकानों में चोरी करने वाले ‘देवार गिरोह’ का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरोह के 5 सक्रिय सदस्यों और चोरी का माल खरीदने वाले 1 व्यक्ति समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 26 तोला सोना, 1 किलोग्राम से अधिक चांदी और नगदी सहित करीब 30 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है। यह गिरोह मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पंडरी, खम्हारडीह और डी.डी. नगर थाना क्षेत्रों में 18 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुका था।
सुनियोजित तरीके से करते थे वारदात:-
रायपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष निर्देश दिए थे। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 30 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया, फरियादियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक गिरोह को रात के समय सूने मकानों को निशाना बनाते देखा गया।

भारी मात्रा में मशरूका बरामद:-
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 260.585 ग्राम (लगभग 26.50 तोला) सोना, 1 किलो 634 ग्राम चांदी, चोरी में इस्तेमाल किए गए 5 मोबाइल फोन, 5 दोपहिया वाहन (जिसमें से एक वाहन चोरी के पैसों से खरीदा गया था) और अन्य आलाजरब (उपकरण) जब्त किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 30 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने करण ध्रुव (देवार), रवि नेताम (देवार) और सागर नगरहा (देवार) को उनके अलग-अलग ठिकानों से धर दबोचा। पूछताछ में इन आरोपियों ने अपने साथी भूपेंद्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार) और अन्य के साथ मिलकर 18 से अधिक चोरियों की बात कबूल की।
‘सोना झारने वाले’ को बेचते थे चोरी का माल :-
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात को अपने परिचित सुरेश सोनझरा को बेचते थे, जो सोना झारने का काम करता है। पुलिस ने सुरेश सोनझरा को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 317 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।
संगठित अपराध के तहत होगी कार्रवाई:-
गिरफ्तार आरोपियों भूपेंद्र साहू, करण ध्रुव और शुभांकर पटेल (देवार) का आपराधिक रिकॉर्ड है और वे पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। रवि नेताम (देवार) मारपीट के मामले में जेल में रहा है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जाएगी। चूंकि यह गिरोह संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, इसलिए उनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
चोरी में शामिल देवार गिरोह के अपराधी:-
- सागर नगरहा (देवार) पिता जगमोहन नगरहा, उम्र 21 साल, निवासी चंगोराभाठा, डी.डी. नगर, रायपुर।
- भूपेंद्र साहू पिता लतेलू साहू, उम्र 22 साल, निवासी ताजनगर, संतोषी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर।
- शुभांकर पटेल (देवार) पिता स्व. मंगल पटेल, उम्र 21 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
- रवि नेताम (देवार) पिता वीरू नेताम, उम्र 25 साल, निवासी सरकारी स्कूल के पास, मठपुरैना, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर।
- करण ध्रुव (देवार) पिता हेमु ध्रुव, उम्र 25 साल, निवासी ओम नगर, काठाडीह, थाना टिकरापारा, रायपुर।
माल खपाने वाला सह आरोपी: - सुरेश सोनझरा पिता स्व. चमन लाल, उम्र 46 साल, निवासी सोनझरा पारा, हरदेव लाल मंदिर के सामने, थाना टिकरापारा, रायपुर।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाई है।
इस सफलता में निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट), निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह (थाना प्रभारी मुजगहन) उप निरीक्षक सतीश पुरिया उप निरीक्षक मुकेश शोरी सहित कई पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।