अपराधपुलिसराजधानी

देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी मुकेश नायक गिरफ्तार!

रायपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है! इसी कड़ी में धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम सड्डू में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जहाँ एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुकेश नायक नामक एक शख्स को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी मुकेश नायक


पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के सख्त निर्देशों के बाद रायपुर पुलिस अवैध रूप से हथियार रखने और उनकी खरीद-फरोख्त करने वालों पर पैनी नजर रख रही है। इसी क्रम में सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सूचनाएं जुटाने और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया था।


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 12 जुलाई 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम सड्डू प्रतिक्षालय के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी धरसींवा की अगुवाई में एक संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को टीम ने पहचान कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश नायक, निवासी बलौदाबाजार बताया।


मौके पर मिला देशी कट्टा और कारतूस!
टीम ने जब मुकेश नायक की तलाशी ली, तो उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जब उससे इन हथियारों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका और लगातार टीम को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
इसके बाद, आरोपी मुकेश नायक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से बरामद देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त कर लिए गए। मुकेश नायक के खिलाफ धरसींवा थाने में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी: मुकेश नायक पिता स्वर्गीय चंद्र मोहन नायक, उम्र 24 साल, निवासी शंकर नगर सिमगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार।


इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी धरसींवा निरीक्षक राजेंद्र दीवान, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक फूलचंद भगत, प्रधान आरक्षक मार्तंड सिंह, उपेंद्र यादव, आरक्षक महिपाल सिंह ठाकुर, किसलय मिश्रा और विकास शर्मा, तथा थाना कबीर नगर से आरक्षक पीलेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि अवैध हथियारों के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

Join Dainik Bodh Whatsapp Community

Related Articles

Back to top button