बिलासपुर ब्लॉग.
बिलासपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल टाइम स्क्वायर में चल रहे एक जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश के साथ-साथ कुल ₹5,16,000 नकद भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतीश गुप्ता पिता स्व. डी. एल. गुप्ता, श्रवण श्रीवास्तव पिता गणेश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार पिता किशन लाल, नरेश गुप्ता पिता आर. डी. गुप्ता और अमित सिंह पिता प्रमोद कुमार शामिल हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल टाइम स्क्वायर के एक बंद कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल रेड कार्रवाई के निर्देश दिए गये।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, श्री राजेंद्र जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में, थाना तारबाहर के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और ACCU प्रभारी अजरुद्दीन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल टाइम स्क्वायर में दबिश दी।
पुलिस टीम ने देखा कि आरोपीगण 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे थे। बिना देर किए, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। जब्त की गई नकदी और ताश के साथ, सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक 681 राहुल सिंह, देवमुन पुहुप और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्रवाई से बिलासपुर में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।